
अहमदाबाद: रिश्ता तोड़ने से नाराज प्रेमिका ने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट और चेहरे पर तेजाब फेंका
क्या है खबर?
गुजरात के अहमदाबाद में 8 साल पुराना रिश्ता तोड़ने से नाराज 40 वर्षीय महिला ने 51 वर्षीय पूर्व प्रेमी पर तेजाब से हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पीड़ित राकेश ब्रह्मभट्ट अहमदाबाद नगर परिवहन सेवा (AMTS) में तैनात हैं।
आरोपी छुवाना ने 27 जनवरी की रात को कालूपुर रेलवे स्टेशन के पास AMTS के नियंत्रक कक्ष में वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
एसिड अटैक
बस में हुई थी दोनों की मुलाकात
पुलिस ने बताया कि ब्रह्मभट्ट बापूनगर में एवरेस्ट सोसाइटी में रहते हैं और 26 साल से AMTS में हैं, वहीं छुवाना जुहापुरा के अंजुम पार्क की रहने वाली हैं।
ब्रह्मभट्ट और छुवाना दोनों शादीशुदा हैं। छुवाना 2 बच्चों की मां हैं।
पुलिस के मुताबिक, कंडक्टर की ड्यूटी के दौरान ब्रह्मभट्ट की मुलाकात 8 साल पहले बस में छुवाना से हुई थी। छुवाना अक्सर उसी बस में यात्रा करती थीं।
दोनों के बीच दोस्ती हुई और प्यार हो गया।
जांच
परिवार के दबाव में ब्रह्मभट्ट ने तोड़ा रिश्ता
दोनों पिछले 8 साल से रिश्ते में थे। पिछले साल इस बात की जानकारी ब्रह्मभट्ट की पत्नी और परिवार को हुई तो उन्होंने छुवाना से रिश्ता तोड़ लिया।
इस बात से नाराज छुवाना ने बदला लेने की ठानी और अपने दोस्त मीत शर्मा से तेजाब लेकर शनिवार को ब्रह्मभट्ट के दफ्तर पहुंच गई।
दफ्तर में अकेला पाकर छुवाना ने ब्रह्मभट्ट के चेहरे, पीठ और प्राइवेट पार्ट पर तेजाब डाल दिया। ब्रह्मभट्ट अस्पताल में भर्ती है।