
अहमदाबाद: गर्मी से निजात दिलाने के लिए जुगाड़, लोगों पर की जा रही पानी की बौछार
क्या है खबर?
गुजरात में अहमदाबाद के नगर निगम ने तपती गर्मी से निजात दिलाने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। यह तरीका सड़कों पर धूप से तप रहे लोगों को ठंडक दिलाएगा।
इसके लिए नगर निगम की ओर से पानी के फव्वारों का इंतजाम किया गया है। इसमें से निकलती पानी की बौछार लोगों को राहत देगी।
अभी इसे ट्रायल के लिए सिर्फ एक चौराहे पर शुरू किया गया है। परिणाम अच्छे आने पर अन्य चौराहों पर भी लगाया जाएगा।
गर्मी
ट्रैफिक सिग्नल के साथ लगाए गए हैं फव्वारे
अहमदाबाद नगर निगम ने एक्स पर इसका वीडियो साझा कर लिखा, 'निगम ने मणिनगर पुष्पकुंज चौराहे पर जल छिड़काव उपकरण स्थापित किया है। यह आने वाले महीनों में चिलचिलाती गर्मी से निपटने के लिए परीक्षण के आधार पर किया गया है।'
यह पानी के छिड़काव वाले उपकरण ट्रैफिक सिग्नल के साथ लगाए गए हैं, ताकि चौराहे पर लाल बत्ती के जलने पर जैसे ही गाड़ियां रूके, उन पर पानी की ठंडी फुहार पड़नी शुरू हो जाए।
ट्विटर पोस्ट
अहमदाबाद में गर्मी से निजात दिलाने का उपाय
AMC has installed water sprinklers at the Maninagar Puspakunj Char rasta.This has been done on a trial basis to cope with the scorching heat in the coming months.#amc #amcforpeople #watersprinklers #BeatTheHeatWithAMC #ahmedabad #MunicipalCorporation pic.twitter.com/TD5emFDapO
— Amdavad Municipal Corporation (@AmdavadAMC) April 19, 2024