Page Loader
गुजरात: 70 जेसीबी और 2,000 पुलिसकर्मी, चंदोला झील के पास बांग्लादेशियों की अवैध बस्ती गिराई गई
गुजरात के अहमदाबाद में चंदोला झील के पास अवैध बस्ती गिराई गई

गुजरात: 70 जेसीबी और 2,000 पुलिसकर्मी, चंदोला झील के पास बांग्लादेशियों की अवैध बस्ती गिराई गई

लेखन गजेंद्र
Apr 29, 2025
04:43 pm

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद में चंदोला झील के पास अवैध रूप से बसी बांग्लादेशियों की बस्तियों पर मंगलवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की। निगम की टीम ने 70 से अधिक जेसीबी मशीन, 200 से अधिक ट्रक, 2,000 से अधिक पुलिसकर्मी और 1,500 से अधिक कर्मियों के साथ तोड़फोड़ अभियान चलाया। पुलिस ने इलाके से 800 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरे इलाके में बांग्लादेशी अवैध तरीके से रह रहे थे। इलाके को समतल कर दिया गया है।

ट्विटर पोस्ट

अहमदाबाद नगर निगम का अभियान

कार्रवाई

बिजली काटने के बाद इलाके में चला बुलडोजर

पुलिस का कहना है कि इलाके में बुलडोजर चलाने से पहले बिजली काट दी गई थी। इस दौरान गिरफ्तार किए गए 800 लोगों में 124 बांग्लादेशी नागरिक बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अभियान के दौरान 10 ड्रोन भी लगाए थे। बस्ती 2009 में भी गिराई गई थी, लेकिन फिर से बसा ली गई। कुछ लोग अभियान के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट भी गए थे, लेकिन मंगलवार को कोर्ट ने त्वरित कार्रवाई की मांग वाली याचिका खारिज कर दी।