Page Loader
अहमदाबाद: बेटी ने की दलित से शादी तो परिवार ने किया सामूहिक आत्महत्या का प्रयास
गुजरात के अहमदाबाद में बेटी के प्रेम विवाह से नाखुश परिवार ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्साबे)

अहमदाबाद: बेटी ने की दलित से शादी तो परिवार ने किया सामूहिक आत्महत्या का प्रयास

लेखन गजेंद्र
Sep 06, 2023
04:17 pm

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती के अपनी पसंद से दलित युवक से शादी करने पर उसके परिवार के 4 सदस्यों ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया। घटना ढोलका गांव में 5 सितंबर की रात घटी। मामले में युवती के पिता किरणभाई राठौड़ (52) और भाई हर्ष (24) की मौत हो गई। युवती की मां नीताबेन (52) और छोटे भाई हर्षिल (19) का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आत्महत्या

युवती ने 1 साल पहले की थी शादी

ढोलका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि किरणभाई की बेटी ने एक साल पहले एक दलित व्यक्ति से प्रेम विवाह किया था, जिससे परिवार के सदस्य नाखुश थे। किरण बिजली विभाग में लाइन मैन के रूप में कार्यरत थे। बताया जाता है कि किरण और उनका परिवार शादी से काफी सदमे में था और बेटी का ससुराल भी उनके प्रति अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा था।

मुकदमा

पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पड़ोसियों ने दी। पुलिस ने सबसे पहले एम्बुलेंस को बुलाया और परिवार के सदस्यों को निजी अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किरण और उनके बड़े बेटे हर्ष को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला और छोटे बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने राठौड़ की बेटी के ससुराल वालों सहित 18 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।