Page Loader
अनंतनाग में DC ऑफिस के बाहर ग्रेनेड हमला, पांच लोग घायल

अनंतनाग में DC ऑफिस के बाहर ग्रेनेड हमला, पांच लोग घायल

Oct 05, 2019
12:24 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया है। अनंतनाग के DC ऑफिस के बाहर हुए इस हमले में पांच लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। आतंकियों ने DC ऑफिस की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया और ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए। हमले में स्थानीय नागरिक भी घायल हुए हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी

मंसूबों में कामयाब नहीं हो रहे आतंकी

जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त होने के बाद से आतंकी लगातार घाटी में पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

ANI ने दी जानकारी

दूसरा हमला

दो महीनों में सुरक्षाबलों पर दूसरा हमला

केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया है। उसके बाद से आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 28 सितंबर को आतंकियों ने श्रीनगर में CRPF जवानों को निशाना बनाकर हमला किया था। यह हमला नवल कदम इलाके में सुरक्षा व्यवस्था में लगे CRPF की 38 बटालियन के जवानों पर किया गया था।