कश्मीर में मतदान केंद्र पर फेंका गया ग्रेनेड, पश्चिम बंगाल में भाजपा और TMC में झड़प
देश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है और इस बीच आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में मतदान में बाधा डालने की कोशिश की। आतंकियों ने अनंतनाग लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पुलवामा जिले के रोहमू मतदान केंद्र पर ग्रेनेड फेंका। धमाके में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और अन्य जगहों से भी मामूली हिंसा और EVM में खराबी की खबरें आ रही हैं।
पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान जारी
पांचवें चरण के तहत 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें यूपी की 14, राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 7-7, बिहार की 5, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 2 सीटें शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर में लद्दाख सीट और अनंतनाग सीट के पुलवामा और शोपियां जिले में मतदान हो रहा है। इस बीच पुलवामा में हुआ यह हमला इस चुनाव में जम्मू-कश्मीर के मतदान केंद्र पर हुआ पहला आतंकवादी हमला है।
इन जगहों पर झड़प और EVM में खराबी
पश्चिम बंगाल की बैरकपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि 'तृणमूल कांग्रेस के गुंडों' के उन पर हमला किया। वहीं, EVM में तकनीकी खराबी के कारण बंगाल, यूपी और राजस्थान के कई मतदान केंद्रों पर मतदान देरी से शुरु हुआ।
भाजपा के सामने अपनी सीटें बचाने की चुनौती
बता दें कि जिन 51 सीटों पर आज मतदान हो रहा है, 2014 लोकसभा चुनाव में उनमें से 41 पर भाजपा और उसके सहयोगियों ने जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार उनके लिए यह कार्य आसान नहीं नजर आ रहा। अगर यूपी की 14 सीटों की ही बात करें तो अमेठी और रायबरेली को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, वहीं बाकी 12 सीटों पर गठबंधन भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहा है।
राजस्थान में भी राह मुश्किल
वहीं, राजस्थान की जिन 12 सीटों पर मतदान हो रहा है, 2014 में भाजपा ने उन सभी पर कब्जा किया था। लेकिन इस बीच वहां कांग्रेस का उभार हुआ है और राज्य में उसकी सरकार है। ऐसे में भाजपा की राह आसान नहीं है।
कई बड़े दिग्गजों की किस्मत दांव पर
अगर पांचवें चरण में किस्मत आजमा रहे दिग्गजों की बात करें तो इस सूची में एक से बढ़कर एक नाम हैं। सबसे मुख्य टक्कर अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच देखने को मिलेगी। वहीं, रायबरेली से UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी, लखनऊ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह और जयपुर ग्रामीण सीट से केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर की किस्मत भी आज EVM में कैद हो जाएगी।