Page Loader
 उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी, 4 मजदूरों की मौत
ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से मजदूरों की मौत

 उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी, 4 मजदूरों की मौत

लेखन गजेंद्र
Sep 15, 2023
12:07 pm

क्या है खबर?

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां आम्रपाली समूह की निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। हादसा बिसरख थाना क्षेत्र की ड्रीम वेली सोसाइटी के टेक जोन 4 में हुआ। हादसे में 4 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए हैं। अभी उनकी पहचान नहीं हो सकी है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिफ्ट में क्षमता से अधिक मजदूर सवार थे। साथ ही उसमें निर्माण सामग्री भी भरी हुई थी, जिससे वह काफी ऊंचाई पर जाने के बाद टूट गई और सीधे नीचे आ गई। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एनजी रवि और जिलाधिकारी मनीष कुमार अस्पताल पर पहुंच गए हैं। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

ट्विटर पोस्ट

अधिकारी ने दी घटना की जानकारी