Page Loader
ग्रेटर नोएडा: फार्च्यूनर कार में आग लगने से प्रॉपर्टी डीलर जिंदा जला, 2 दोस्त हिरासत में
ग्रेटर नोएडा में फार्च्यूनर कार में प्रॉपर्टी डीलर जिंदा जला (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

ग्रेटर नोएडा: फार्च्यूनर कार में आग लगने से प्रॉपर्टी डीलर जिंदा जला, 2 दोस्त हिरासत में

लेखन गजेंद्र
Oct 23, 2024
11:46 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मंगलवार रात एक फार्च्यूनर कार में आग लगने से उसमें सवार प्रॉपर्टी डीलर की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना दादरी पुलिस थाना क्षेत्र में कोट पुल के पास रात करीब 11 बजे घटी है। मृतक गाजियाबाद का नेहरू नगर निवासी संजय यादव (28) है, जो पेशे से प्रॉपर्टी डीलर था। पुलिस ने परिवार की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है और 2 दोस्तों को हिरासत में लिया है।

हत्या

कैसे हुआ हादसा?

युवक की कार हादसे के समय कोट पुल नगला की सड़क से 100 मीटर अंदर की ओर खड़ी थी, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें युवक की कार जलते हुए दिख रही है। पुलिस का कहना है कि लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। पुलिस का कहना है कि यादव का अपने दोस्तों से आभूषण को लेकर विवाद चल रहा था।

ट्विटर पोस्ट

जलती कार का वीडियो