Page Loader
ग्रेटर नोएडा: बहुमंजिला इमारत के 2 फ्लैट में लगी आग, देखें वीडियो
ग्रेटर नोएडा के बहुमंजिला इमारत में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्साबे)

ग्रेटर नोएडा: बहुमंजिला इमारत के 2 फ्लैट में लगी आग, देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Mar 07, 2024
11:21 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में स्थित गौर सिटी 2 के 16वें एवेन्यू में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग एक फ्लैट में लगी थी, जो दूसरे फ्लैट तक पहुंच गई। आग लगने के कारण फ्लैट के अंदर कई लोग फंस गए। मौके पर दमकल के 2 वाहन आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं। दोनों फ्लैट में सब कुछ जलकर खाक हो गया है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

हादसा

कई फ्लैटों में धुआं घुसा

2 फ्लैट में आग लगने से अन्य फ्लैट धुएं की चपेट में आ गए। लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई तो वे भागकर नीचे पहुंचे। खबर है कि जिस फ्लैट में आग लगी, वह बंद था। फ्लैट में रहने वाला परिवार एक शादी समारोह में गया था, जबकि जिस दूसरे फ्लैट में आग लगी, उसमें परिवार था। फ्लैट में फंसे लोगों को बचा लिया गया है। बंद फ्लैट में आग कैसे लगी, इसकी जांच जारी है।

ट्विटर पोस्ट

आग लगने का वीडियो