नोएडा: डंपर चालक ने पहले बाइक सवार को कुचला, फिर दोस्तों को बुलाकर शव ठिकाने लगाया
क्या है खबर?
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में डंपर चालक ने सड़क एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस से बचने के लिए डंपर चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर शव को दूर फेंक दिया।
आजतक के मुताबिक, घटना 3 दिसंबर को दनकौर थाना क्षेत्र के अस्तौली गांव में घटी। पुलिस ने 3 आरोपियों को 11 दिन बाद गिरफ्तार किया है, जिनमें डंपर चालक श्रीनिवास, जीतेंद्र और पुष्पेंद्र शामिल हैं।
अपराध
शव को कैसे लगाया ठिकाने?
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार सोहित भाटी को सड़क पर तेज रफ्तार से डंपर चला रहे श्रीनिवास ने टक्कर मार दी। घबराकर श्रीनिवास ने पुलिस से बचने और साक्ष्य छिपाने के लिए जीतेंद्र और पुष्पेंद्र के साथ मिलकर बाइक और शव को चचुला भट्टे के पास फेंक दिया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि बाइक को JCB से और शव को सेंट्रो कार की मदद से भट्टे तक लाया गया। पुलिस ने JCB मशीन, डंपर और कार बरामद की है।
प्रदर्शन
ग्रामीणों ने शव रखकर किया था प्रदर्शन
3 दिसंबर को घटना के बाद से सोहित भाटी लापता था, जिसकी तलाश की जा रही थी। कुछ दिन बाद परिजनों और ग्रामीणों को उसका शव मिला, जिसे उन्होंने खेरली नहर के पास रखकर सड़क जाम कर दिया।
ग्रामीणों की मांग थी कि भाटी के हत्यारों को पकड़ा जाए। पुलिस ने बताया कि भाटी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस हर कोण से जांच कर रही थी।
पुलिस ने बताया कि तीनों को जेल भेज दिया गया है।