दिल्ली-NCR में फिर से लागू हुआ GRAP-4, जानिए क्या-क्या पाबंदियां रहेंगी
क्या है खबर?
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में शनिवार को हवा जहरीली हो गई है। शहर में दिनभर धुंध की चादर देखी गई और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया। ऐसे में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण की पाबंदियों को लागू कर दी है। इसमें सभी कार्यालयों और स्कूलों को हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) पर संचालित करने शामिल है।
हालात
AQI बढ़ने के बाद लिया गया फैसला
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शाम 4 बजे दिल्ली का औसत AQI 400 था, जो रात 8 बजे बढ़कर 428 हो गया। अधिकारियों ने इस अचानक वृद्धि का कारण पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव सहित अत्यधिक प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थितियों, कमजोर हवा की गति और प्रदूषकों के खराब फैलाव को बताया है। शाम को कई इलाकों में AQI 'गंभीर+' श्रेणी में पहुंच गया। ऐसे में गंभीर स्थिति को देखते हुए CAQM ने GRAP-4 की पाबंदियां लागू कर दी।
प्रतिबंध
किन-किन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध?
GRAP-4 की पाबंदियों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर BS-III वाले पेट्रोल वाहनों और BS-IV के डीजल वाहनों के दिल्ली और NCR में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इनमें बाहरी राज्यों में पंजीकृत वाहन भी शामिल हैं। इसी तरह हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, बिजली लाइनों, पाइपलाइनों और अन्य सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण गतिविधियों पर अस्थायी रूप से रोक रहेगी। इसके अलावा, दिल्ली के बाहर पंजीकृत हल्के वाणिज्यिक वाहनों के भी प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा और GRAP-3 की पाबंदियां जारी रहेंगी।
गतिविधियां
इन गतिविधियों पर भी रहेगी रोक
गैर-इलेक्ट्रिक, CNG और BS-VI डीजल अंतरराज्यीय बसों पर प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली-NCR की कच्ची सड़कों पर गाड़ियां नहीं चलेंगी। मलबे का एक जगह से दूसरी जगह ले जाना बंद रहेगा। ईंट-भट्ठे भी बंद कर दिए जाएंगे। दिल्ली-NCR में सभी स्टोन क्रशर बंद रहेंगे, आपातकालीन उद्देश्यों में डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर रोक रहेगी और औद्योगिक स्तर के वेल्डिंग और गैस-कटिंग कार्य पर भी रोक रहेगी। घरेलू स्तर पर सीमेंटिंग, प्लास्टर और मरम्मत/रखरखाव को छोड़कर बड़ी गतिविधियों पर रोक रहेगी।
पाबंदी
किस तरह से लागू होती है GRAP की पाबंदियां?
GRAP-1 के प्रतिबंध तब लागू होते हैं जब AQI 201 और 300 के बीच होता है, जिसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया है। इसी तरह GRAP-2 के प्रतिबंध AQI के 301 और 400 के बीच होने पर लागू होते हैं। इस AQI को बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है। इसी प्रकार 401 और 450 के बीच AQI (गंभीर) होने पर GRAP-3 और AQI के 450 से अधिक (बेहद गंभीर) पहुंचने पर GRAP-4 की पाबंदियों को लागू किया जाता है।