हवाई किराये में वृद्धि पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय सख्त, एयरलाइंस को दी चेतावनी
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों को सख्त चेतावनी दी है कि हवाई किराये में बेलगाम वृद्धि न की जाए। मंत्रालय ने यह चेतावनी एयरलाइन कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों को हालिया बैठक के दौरान दी। मंत्रालय के संज्ञान में आया था कि कई कंपनियों ने हवाई किराये में अचानक वृद्धि की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्रालय ने एयरलाइंस से कहा है कि अगर किराये में बढ़ोतरी होती है तो मंत्रालय को ठोस कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
गो फर्स्ट के परिचालन बंद करने बाद आईं थीं किराये में बढ़ोतरी की खबरें
जानकारी के मुताबिक, जिन रूट पर गो फर्स्ट ने परिचालन बंद किया है, उन्हीं रूट पर हवाई किराया बढ़ाने की शिकायतें आ रही हैं। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि जिन रूट्स पर गो फर्स्ट का परिचालन बंद है, वहां किराया बिल्कुल नहीं बढ़ना चाहिए। बता दें, गो फर्स्ट ने 3 मई से परिचालन बंद किया था और राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधीकरण (NCLAT) के समक्ष दिवालियापन की सुनवाई के कारण इसे 26 मई तक बढ़ा दिया है।