गोरखपुर: दुबई से लौटे युवक की पत्नी और उसकेे प्रेमी ने की हत्या, यूट्यूब से सीखा तरीका
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 35 दिन पुराने हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक रामानंद विश्वकर्मा की पत्नी सितांजलि को उसके प्रेमी बृजमोहन विश्वकर्मा के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि रामानंद का शव गीडा के मल्हीपुर तालाब में 7 मार्च को मिला था। जांच के बाद पता चला कि रामानंद दुबई से लौटा था और उसकी हत्या कर शव तालाब में फेंका गया था।
आरोपी बृजमोहन पेशे से इंजीनियर और सितांजलि के ननद का देवर है।
खुलासा
आरोपियों ने यूट्यूब से सीखी हत्या करने की तरकीब
पुलिस ने बताया कि सितांजलि और रामानंद की शादी 2020 में हुई और 2021 में रामानंद दुबई चला गया। इस बीच महिला और बृजमोहन के बीच प्रेम संबंध बन गए।
6 मार्च को रामानंद के दुबई से लौटने पर सितांजलि, बृजमोहन और उसके दोस्त ने हत्या की साजिश रची। बृजमोहन ने यूट्यूब पर नींद की गोलियों से हत्या की तरकीब देखी।
उन्होंने उसी रात1ः00 बजे रामानंद की हत्या कर शव तालाब में फेंका। फोन रिकॉर्ड से हत्या का खुलासा हुआ।
ट्विटर पोस्ट
पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
#gorakhpurpolice #PoliceAction
— Gorakhpur Police (@gorakhpurpolice) April 10, 2023
➡️प्रेम प्रसंग में पति की हत्या करने के आरोप में अभियुक्ता सीतान्जली व प्रेमी बृजमोहन को #PsGida पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
➡️ कब्जे से आलाकत्ल साड़ी, दुपट्टा व अन्य सामान बरामद
➡️ #sspgorakhpur द्वारा दी गई वीडियो बाइट#UPPolice@dgpup pic.twitter.com/GdCKLyl9Js