Page Loader
गोरखपुर: 10,000 करोड़ रुपये की 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत, गडकरी ने शेयर किया वीडियो
नितिन गडकरी ने योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर 10,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया (तस्वीर: ट्विटर/@OfficeofNG)

गोरखपुर: 10,000 करोड़ रुपये की 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत, गडकरी ने शेयर किया वीडियो

लेखन गजेंद्र
Mar 13, 2023
03:52 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सोमवार को 10,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इस मौके पर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। नितिन गडकरी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर 18 राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से भविष्य में इससे होने वाले फायदे गिनवाए, जिसमें अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों को बढ़ावा मिलना भी शामिल है।

विकास

परियोजनाओं से मिलेंगे ये फायदे

गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि सोनौली-गोरखपुर के 4-लेन निर्माण से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक यातायात में समय की बचत के साथ-साथ सीमा की सुरक्षा मजबूत होगी। बता दें कि नेपाल सीमा गोरखपुर से जुड़ी है। बाईपास के निर्माण से गोरखपुर रिंग रोड पूरा होगा। कुशीनगर से लुम्बिनी तक सड़क निर्माण से बौद्ध पर्यटन स्थलों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। गिलौला बाईपास के निर्माण से बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर का संपर्क बेहतर होगा। इससे देवी पाटन मंदिर के पर्यटकों के लिए यात्रा सुगम होगी।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो शेयर नितिन गडकरी ने गिनाईं खूबियां