आतंकी संगठन IS के संपर्क में था गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाला आरोपी- पुलिस
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा है कि गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाला शख्स आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के संपर्क में था।
उत्तर प्रदेश पुलिस के अपर महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी का मकसद एक बड़ा हमला करना था।
उन्होंने कहा कि आरोपी ने 2020 में IS के लिए काम करने की शपथ भी ली थी और इसके सदस्यों को आर्थिक मदद प्रदान कर रहा था।
पृष्ठभूमि
क्या है पूरा मामला?
आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी ने 3 अप्रैल को अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हुए गोरखनाथ मंदिर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की थी।
वह खंजर लेकर मंदिर पहुंचा था और दक्षिणी गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने एक पुलिसकर्मी को खंजर से हमला करके घायल कर दिया।
वह काफी देर तक अपना खंजर हवा में लहराता रहा, लेकिन अंत में उसे दबोच लिया गया।
अब्बासी IIT पास इंजीनियर है।
आरोप
सोशल मीडिया के जरिए IS लड़ाकों के संपर्क में था आरोपी
आरोपी से पूछताछ के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपर महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि मुर्तजा अब्बासी IS के संपर्क में था और उसकी योजना राइफल छीन कर बड़ा ऑपरेशन करने की थी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आतंकरोधी दस्ता (ATS) ने अब्बासी के फोन और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की और इसमें सामने आया कि वह सोशल मीडिया के जरिए IS के विदेशी लड़ाकों और समर्थकों के संपर्क में था।
आतंकियों से संपर्क
IS आतंकी मेंहदी मसूद के संपर्क में भी था अब्बासी
अब्बासी का आपराधिक इतिहास साझा करते हुए कुमार ने बताया कि वह IS आतंकी और उसका प्रोपगैंडा फैलाने वाले मेंहदी मसूद के संपर्क में भी था। हसन को 2014 में बेंगलुरू पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
अब्बासी पर आतंकियों को फंड करने का आरोप लगाते हुए कुमार ने कहा, "आरोपी ने IS की आतंकी गतिविधियों को सपोर्ट करने के लिए यूरोप और अमेरिका के विभिन्न देशों में स्थित IS सपोर्ट्स को अपने अकाउंट्स से 8.5 लाख रुपये भेजे थे।"
हथियार
घर पर हथियार चलाने की प्रैक्टिस करता था अब्बासी
बता दें कि अब्बासी सात दिन से ATS की कस्टडी में था और मंगलवार सुबह उसे जेल में शिफ्ट कर दिया गया।
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने इंटरनेट पर AK-47 और 5-4 कार्बाइन जैसे हथियारों के बारे में काफी आर्टिकल पढ़े हैं।
इसके अलावा उसने बताया कि उसने घर पर एक एयर राइफल के जरिए प्रैक्टिस भी की, ताकि हमले का मौका मिलने पर वह हथियार चला सके।
जानकारी
आरोपी ने कही मुस्लिमों के साथ बुरे बर्ताव के कारण गुस्से में होने की बात
गौरतलब है कि ATS की पूछताछ में अब्बासी ने यह भी बताया कि देशभर में मुसलमानों के साथ गलत बर्ताव किया जा रहा है और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC भी गलत है, बस इसी गुस्से में उसने हमला किया था।