
मध्य प्रदेश: भोपाल में व्यक्ति के गले में डाला पट्टा, कुत्ते की तरह भौंकने को कहा
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक युवक के गले में कुछ लोगों ने कुत्ते का पट्टा डाल रखा है।
वीडियो में युवक पीड़ित व्यक्ति से माफी मांगने को कह रहे हैं और व्यक्ति उनके सामने गिड़गिड़ाता हुआ दिख रहा है। साथ ही उसे कुत्ते की तरह भौंकने को कहा जा रहा है।
वीडियो 9 जून का बताया जा रहा है, जिसकी शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
वायरल
सरकार ने दिए जांच के आदेश
घटना सामने आने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से कहा कि उन्होंने वीडियो देखा है, जो काफी विचलित करने वाला है। उन्होंने पुलिस को सत्यता का पता लगाकर दोषियों पर कार्रवाई के लिए कहा है।
पीड़ित व्यक्ति के परिजनों ने साहिल नाम के युवक पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वे लोग नशा करने, मांस खाने और धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की थी।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए वीडियो में पीड़ित से क्या कह रहे हैं युवक (चेतावनी- आपत्तिजनक भाषा)
Faizan, Bilal, Sameer, Mufid, and Sahil brutally thrashed a Hindu boy, Vijay, put a belt around his neck, and forced him to bark like a dog in Bhopal, MP.
— BALA (@erbmjha) June 19, 2023
Dara Hua Visesh Samuday threatened to rape his sister and abuse his mother too.@MPPoliceDeptt @CP_Bhopal… pic.twitter.com/O3anFZAjv0