उत्तर प्रदेश में गूगल मैप ने फिर दिखाया गलत रास्ता, नहर में गिरी कार
गूगल मैप की खामी के कारण आज (3 दिसंबर) को उत्तर प्रदेश के बरेली में बड़ा हादसा हो गया। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत रोड पर एक कार गूगल मैप के गलत रास्ता दिखाए से कलापुर नहर में गिर गई। कार में 3 लोग सवार थे, जिन्हें हल्की चोट आई हैं। इससे पहले 24 नवंबर बरेली में ही गूगल मैप की गलती से कार अधूरे पुल से नीचे जा गिरी थी, जिसमें 3 युवकों की मौत हो गई थी।
ऐसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, औरैया निवासी दिव्यांशु अपने 2 दोस्तों के साथ कार से पीलीभीत जा रहे थे। कोहरा ज्यादा होने के कारण उन्होंने कार में गूगल मैप लगा रखा था। इज्जतनगर में कलापुर पुलिया के पास गूगल ने शॉर्टकट दिखाया तो उन लोगों ने कार नहर वाले रास्ते पर मोड़ दी। कुछ दूर चलने के बाद बरकापुर तिराहा की सड़क का कटान होने की वजह से कार नहर में पलट गई। कार देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
इस कारण टल गया बड़ा हादसा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से नहर से कार को बाहर निकलवाया और कार सवारों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार, गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं था और कार की रफ्तार भी ज्यादा तेज नहीं थी। वरना, बड़ा हादसा हो सकता था। पिछले कुछ ही दिनों में हुए इन हादसों ने गूगल मैप पर अत्यधिक निर्भरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुरक्षित रहने के लिए इस पर पूरी तरह भरोसा करना ठीक नहीं है।