Page Loader
गोवा: समुद्र तट पर मालिश सेवाएं देने वाली 3 महिलाओं पर मामला दर्ज
गोवा के समुद्र तट पर मालिश करने पर 3 महिलाओं के खिलाफ मुकदमा (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

गोवा: समुद्र तट पर मालिश सेवाएं देने वाली 3 महिलाओं पर मामला दर्ज

लेखन गजेंद्र
Jul 02, 2024
10:17 am

क्या है खबर?

गोवा के कैंडोलिम समुद्र तट पर बिना सरकारी अनुमति के मालिश सेवाएं देने के आरोप में 3 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आरोपी महिलाएं कैंडोलिम समुद्र तट पर घूमती पाए गईं और वहीं पर्यटकों से संपर्क कर उन्हें सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना मालिश सेवाएं प्रदान कर रही थीं। पुलिस ने बताया कि इससे कई धाराओं का उल्लंघन हुआ है।

मामला

25,000 रुपये का लगाया जुर्माना

गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नियम के मुताबिक, तीनों आरोपियों को गोवा पर्यटन स्थल संरक्षण एवं रखरखाव अधिनियम 2001 की धारा 3 के तहत अपराध करने की रिपोर्ट के साथ पणजी में पर्यटन उपनिदेशक के समक्ष पेश किया गया था। यहां तीनों पर 25,000-25,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया, लेकिन अदा करने में विफल रहने पर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि महिलाओं का मालिश करते वीडियो भी वायरल हुआ था।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो आया सामने