LOADING...
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग, डॉक्टरों ने हड़ताल की धमकी दी 
गोवा के डॉक्टरों ने हड़ताल की धमकी दी (तस्वीर: एक्स/@DoctorAniBhat)

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग, डॉक्टरों ने हड़ताल की धमकी दी 

लेखन गजेंद्र
Jun 10, 2025
11:49 am

क्या है खबर?

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) रुद्रेश कुट्टीकर को फटकार लगाने का मामला तूल पकड़ रहा है। गोवा एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (GARD) के डॉक्टरों का कहना है कि जिस आपातकालीन विभाग में राणे ने CMO को फटकार लगाई है, उसी विभाग में उनको डॉक्टर से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। डॉक्टरों ने धमकी दी है कि अगर राणे माफी नहीं मांगते हैं, तो वे सभी हड़ताल पर चले जाएंगे।

विवाद

क्या है मामला?

शनिवार 7 जून को गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल CMO के डॉ. रुद्रेश कुट्टीकर ड्यूटी पर थे, तभी स्वास्थ्य मंत्री राणे ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान एक मरीज को इलाज से मना करने पर मंत्री ने सार्वजनिक तौर पर CMO को फटकार लगाते हुए बेइज्जत किया और उनको निलंबित कर दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया था। मामले में डॉक्टर्स संगठन और कांग्रेस ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी।

माफी

मंत्री ने मांगी है माफी

मामला विवाद में आने के बाद CMO का निलंबन रद्द कर दिया गया है और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने स्वास्थ्य मंत्री को फटकार लगाई है। इसके बाद न्यूज चैनल पर राणे ने कहा, "मैं पहले ही माफी मांग चुके हैं और मुझे लगता है कि मैंने राष्ट्रीय टीवी पर डॉक्टर से माफी मांग ली है। और इससे ज्यादा और क्या उम्मीद की जा सकती है?" डॉक्टरों का कहना है कि मंत्री को आपातकालीन विभाग में आकर माफी मांगनी चाहिए।

ट्विटर पोस्ट

इस वीडियो पर मचा है बवाल