गोवा: हवाई पट्टी पर कुत्ता आने से हड़कंप, यात्रियों को लेकर आ रही फ्लाइट वापस लौटी
गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे की हवाई पट्टी पर अचानक एक कुत्ता आ जाने से हड़कंप मच गया। इस दौरान बेंगलुरु से गोवा आ रही विस्तारा फ्लाइट को यात्रियों को लेकर वापस लौटना पड़ा। घटना सोमवार की बताई जा रही है। हवाई यातायात नियंत्रक (ATC) ने कुत्ते को देखकर पायलट को इंतजार करने को कहा था। इसके बाद पायलट ने फ्लाइट को उतारने की जगह वापस लौटना बेहतर समझा।
यात्रियों को हुई 4 घंटे की मुसीबत
दाबोलिम हवाई अड्डा भारतीय नौसेना के हंसा बेस का हिस्सा है। विस्तारा की उड़ान UK 881 बेंगलुरु के कैम्पागौड़ा हवाई अड्डे से सोमवार दोपहर 12ः55 बजे रवाना हुई थी और 3ः05 बजे दोबारा बेंगलुरु लौट आई। इसके बाद विस्तारा फ्लाइट ने 4ः55 बजे फिर से बेंगलुरु से उड़ान भरी और शाम 6ः15 बजे गोवा पहुंची। विस्तारा ने फ्लाइट में देरी होने की जानकारी एक्स पर दी। इससे फ्लाइट में बैठे यात्रियों को 4 घंटे इंतजार करना पड़ा।
हवाई पट्टी पर कभी-कभी होती है ऐसी घटना
गोवा हवाई अड्डे के निदेशक धनंजय राव ने मीडिया को बताया कि कभी-कभी हवाई पट्टी पर कुत्तों के आने की घटनाएं होती हैं, लेकिन उसे कर्मचारियों द्वारा तुरंत हटा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि उनके डेढ़ साल के कार्यकाल में पहली बार ऐसी घटना देखी गई है। कुत्ते को हटाने के लिए कई कर्मचारियों को हवाई पट्टी पर उतरना पड़ा। मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं कि कुत्ता हवाई पट्टी तक कैसे पहुंचा।