Page Loader
महाराष्ट्र में 14 साल तक की लड़कियों को मुफ्त मिलेगी कैंसर की वैक्सीन, सरकार का ऐलान
महाराष्ट्र सरकार 14 साल तक की लड़कियों को मुफ्त देगी कैंसर वैक्सीन

महाराष्ट्र में 14 साल तक की लड़कियों को मुफ्त मिलेगी कैंसर की वैक्सीन, सरकार का ऐलान

Mar 01, 2025
08:05 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र सरकार ने स्वास्थ्य के मोर्चे पर बड़ा कदम उठाते हुए 0-14 साल की लड़कियों को मुफ्त कैंसर वैक्सीन देने का ऐलान किया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बदलती जीवनशैली के चलते कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अब यह बीमारी हर उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। ऐसे में सरकार ने मुफ्त कैंसर वैक्सीनेशन कार्यक्रम लागू करने का फैसला किया है।

बयान

क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री आबिटकर? 

स्वास्थ्य मंत्री आबिटकर ने कहा, "जीवनशैली में बदलाव से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। पहले कैंसर को किसी विशेष लत से जोड़कर देखा जाता था, लेकिन अब यह बच्चों सहित सभी आयु समूहों में फैल रहा है। यह बेहद चिंताजनक है।" उन्होंने कहा, "हमने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से 14 वर्ष तक की लड़कियों को मुफ्त कैंसर वैक्सीन देने का अनुरोध किया था। उन्होंने सरकार के जरिए पहल को लागू करने पर सहमति जताई है।"

अलर्ट

बर्ड फ्लू को लेकर भी जारी किया अलर्ट

इसी बीच राज्य सरकार ने विदर्भ में बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। वहां कौवों में एवियन इंफ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई है, हालांकि इंसानों में इसके संक्रमण की कोई पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्री आबिटकर ने कहा, "संदिग्ध मरीज के नमूने जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए हैं। सावधानी के तौर पर हमने प्रभावित इलाकों में चिकन की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।"

जानकारी

6 महीनों में उपलब्ध होगी वैक्सीन

पिछले महीने केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा था कि कैंसर के खिलाफ 5-6 महीने में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए 9 से 16 साल की उम्र के लोग पात्र होंगे। वैक्सीन पर शोध पूरा हो चुका है और परीक्षण चल रहे हैं।