भाजपा नेता चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा जयपुर में मिली, लगा था अपहरण का आरोप
भारतीय जनता पार्टी के नेता चिन्मयानंद पर कई लड़कियों का जीवन खराब करने का आरोप लगाने वाली छात्रा मिल गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, वह जयपुर में अपने एक मित्र के साथ रह रही थी और उसे अब वहां से वापस लाया जा रहा है। बता दें कि छात्रा ने फेसबुक पर वीडियो डालते हुए बिना नाम लिए चिन्मयानंद पर आरोप लगाए थे। वह तभी से गायब थी और चिन्मयानंद पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।
DGP बोले, लगता है छात्रा अपनी मर्जी से गई
अब पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली इस 23 वर्षीय छात्रा को खोज निकाला है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान की कई जगहों पर उसकी खोज की और अंत में उसे राजस्थान के जयपुर में खोजने में सफलता पाई। पुलिस ने बताया कि वह वहां अपने मित्र संजय सिंह के साथ रह रही थी। उत्तर प्रदेश DGP ओपी सिंह ने कहा कि लगता है कि वह अपनी मर्जी से कई सारी जगहों पर गई।
मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
पुलिस ने बताया कि छात्रा को उसके पिता से मिलवाने शाहजहांपुर ले जाया जा रहा है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में भी मामले पर आज सुनवाई हो रही है। कुछ वकीलों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया था।
क्या है पूरा मामला?
शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा लड़की ने 24 अगस्त को फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए बिना नाम लिए स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाए थे। चिन्मयानंद इस कॉलेज के चेयरमैन हैं। वीडियो में उसने कहा था, "मैं शाहजहांपुर से हूं और LLM कर रही हूं। संत समाज का एक बड़ा नेता, जिसने कई लड़कियों की जिंदगी खराब की है। वो मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। मेरे पास उसके खिलाफ सबूत हैं।"
छात्रा ने लगाई थी प्रधानमंत्री मोदी और योगी से मदद की गुहार
छात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मदद मांगी थी। वीडियो में उसने कहा था, "मैं मोदी जी और योगी जी से मदद मांगती हूं। वह मेरे परिवार को मारने की धमकी दे रहा है। सिर्फ मैं जानती हूं कि मुझ पर क्या बीत रही है। वह एक संन्यासी है और धमकी दे रहा है कि पुलिस, जिलाधिकारी और बाकी सब उसकी तरफ है और उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। मैं न्याय की गुहार लगा रही हूं।"
वीडियो डालने के बाद छात्रा हुई गायब, पिता ने दर्ज कराया था अपहरण का मामला
वीडियो डालने के बाद छात्रा गायब हो गई थी, जिसके बाद उसके पिता ने चिन्मयानंद पर उनकी बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया था। उन्होंने चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में कुछ वकीलों ने मामले के दूसरा 'उन्नाव केस' बनने की आशंका जाहिर की, जिसके बाद कोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया था और इस पर आज सुनवाई हो रही है।
कोर्ट ने दिया छात्रा को उसके सामने पेश करने का आदेश
अपनी सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को छात्रा को उसके सामने पेश करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि छात्र से बात करने के बाद वह फिर से ऑपेन कोर्ट में इसकी सुनवाई करेगी।
चिन्मयानंद के वकील ने लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप
वहीं मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने कहा था, "लड़की के लापता होने से मेरे क्लाइंट का कुछ लेना-देना नहीं है। उन्हें भी लड़की के गायब होने की चिंता है।" उन्होंने कहा, "मेरा क्लाइंट भी ब्लैकमेल और वसूली का पीड़ित है। उनके पास 22 अगस्त को एक मैसेज आया था, जिसमें उनसे 5 करोड़ रुपये मांगे गए थे। मैसेज भेजने वाले ने उन्हें उनकी छवि बिगाड़ने वाले वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी।"