बेंगलुरू: कॉलेज में युवती की चाकू से गोदकर हत्या, हमलावर ने खुद को भी किया घायल
कर्नाटक के बेंगलुरू के प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को एक 19 वर्षीय छात्रा की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हमले के बाद आरोपी ने खुद को मारने की कोशिश भी की। इस हमले में BTech में पढ़ाई कर रही लेस्मिथा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हमलावर युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवक नृपतुंगा विश्वविद्यालय में BCA का छात्र है और पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रही है।
CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात
बेंगलुरू पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मल्लिकार्जुन ने बताया कि यह पूरी वारदात विश्वविद्यालय परिसर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। उन्होंने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि पवन कल्याण ने विश्वविद्यालय में प्रवेश किया और क्लास में घुसकर लेस्मिथा को बातचीत के लिए बाहर बुलाकर उस पर चाकू से कई वार कर दिए। उन्होंने कहा कि बाद में पवन ने चाकू से खुद को भी बुरी तरह घायल कर लिया।
युवती की मां बोली- आरोपी नबंर ब्लॉक करने से था नाराज
लेस्मिथा की मां राजेश्वरी ने पुलिस को बताया कि हत्या से कुछ घंटे पहले ही उनकी अपनी बेटी से बातचीत हुई थी और आरोपी उनका दूर का रिश्तेदार है। राजेश्वरी ने कहा, "आरोपी ने अपने व्हाट्सऐप पर उनकी बेटी की डीपी लगाई थी और इसे लेकर लेस्मिथा से उसकी बातचीत भी हुई थी। इसके बाद लेस्मिथा ने उसका नबंर ब्लॉक कर दिया था। इससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया है।"
विश्वविद्यालय की सुरक्षा-व्यवस्था पर उठे सवाल
पीड़िता की मां राजेश्वरी ने विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूछा कि कैसे आरोपी कॉलेज परिसर में बैग में चाकू लेकर आराम से घुस गया और क्या वहां कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन से सवाल किया गया तो उसने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि पुलिस को सारी जानकारी दे दी गई है।
मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़ रही पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच की जा रही है और पीड़िता की मां का बयान भी दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच में पता चला कि पवन कल्याण और लेस्मिथा आपस में एक-दूसरे को जानते थे, इसलिए मामले को प्रेम-प्रसंग में हत्या से जोड़कर भी देखा जा रहा है।