Page Loader
IIT BHU में छात्रा को जबरन चूमने और कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने का मामला क्या है?
छात्रा के साथ छेड़छाड़ के बाद IIT BHU में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे

IIT BHU में छात्रा को जबरन चूमने और कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने का मामला क्या है?

लेखन नवीन
Nov 03, 2023
02:41 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के परिसर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की एक छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में 11 घंटे बाद छात्रों ने अपना धरना खत्म कर दिया है। छात्रा से बदसलूकी के बाद से आक्रोशित छात्र यहां बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे। आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है और छात्रों की किन-किन मांगों पर सहमति बनी है।

मामला

क्या है मामला?

बुधवार रात 1:30 बजे IIT BHU परिसर में एक छात्रा अपने एक दोस्त के साथ जा रही थी, तभी 3 अज्ञात युवकों ने उनको रोका और बंदूक दिखाकर लड़के को अलग कर दिया। इस दौरान अज्ञातों युवकों ने छात्रा से अश्लील हरकत की और उसे जबरन चूमने के बाद उसके कपड़े उतरवा दिए। आरोपियों ने छात्रा का एक अश्लील वीडियो भी बनाया। ये घटना एक हॉस्टल के पास हुई और तीनों आरोपी बाइक से आए थे।

बयान

पीड़ित छात्रा ने क्या कहा?

पुलिस शिकायत में पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी युवक उसका मुंह दबाकर उसे कोने में ले गए, उसे जबरन चूमा और उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कीं। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने करीब 15 मिनट तक उसे बंधक बनाए रखा और उसके कपड़े उतरवाकर उसका वीडियो भी बनाया। उसने बताया कि आरोपियों के मन में जो आया, उसके साथ वो किया और फिर वे उसका मोबाइल नंबर लेकर वहां से भाग गए।

मांग

क्या थी छात्रों की मांग?

छात्रा से छेड़छाड़ की घटना को लेकर गुस्साए छात्र IIT BHU के छात्र परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उनका आरोप है कि इस घटना में बाहरी लोगों का हाथ है। प्रदर्शकारी छात्रों ने IIT को BHU परिसर से अलग करने के लिए बीच में एक दीवार बनाने की मांग भी की। विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के प्रदर्शन के चलते पठन-पाठन का कार्य भी बाधित था।

प्रशासन

BHU प्रशासन ने क्या कहा? 

गुरुवार रात को BHU प्रशासन ने मामले को लेकर अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई है। इस बैठक के बाद छात्रों की सभी मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सहमति जताई। उनका कहना है कि BHU परिसर में अब इंट्रीग्रेटेड कमांड सेंटर बनेगा। इससे परिसर के हर हिस्से की निगरानी की जाएगी और इस सेंटर से IIT के परिसर को भी जोड़ा जाएगा।

किन-किन

BHU प्रशासन ने क्या-क्या फैसले लिए?

BHU की सुरक्षा बैठक के बाद निर्णय लिया गया है कि IIT और BHU के परिसर को अलग-अलग करने के लिए एक दीवार बनाई जाएगी। प्रशासन का कहना है कि परिसर की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी और जल्द ही परिसर में और CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। परिसर में छात्रों की आवाजाही भी रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे के बीच प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा निजी सुरक्षा एजेंसियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाएगी।

पुलिस

पुलिस ने अब तक मामले में क्या किया?

लंका थाना पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर मामले में 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की 3 टीमें आरोपियों को धरपकड़ में जुटी हैं और उन्होंने परिसर के सभी गेटों पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली है। हालांकि, अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है। पुलिस अधीक्षक भेलूपुर प्रवीण सिंह ने प्रदर्शनकारी छात्रों से बात की। मामले में लंका थाने के प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है।