उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में बस पर गिरा 11,000 वोल्ट का हाईटेंशन तार, कई सवारियों की मौत
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बड़ा हादसा हो गया। यहां 11,000 वोल्ट का हाईटेंशन तार सवारियों से भरी बस पर गिर गया, जिससे बस में आग लग गई। हादसे में 10 से अधिक लोगों के जिंदा जलने की खबर है। हादसा मरदह क्षेत्र के महाहर धाम के पास हुआ। हादसे के समय निजी बस में 25 से अधिक लोग सवार थे। हादसे के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें बस आग का गोला बनी दिख रही है।
शादी समारोह से लौट रही थी बस
हिंदुस्तान के मुताबिक, निजी बस मऊ के कोपागंज में शादी समारोह में गई थी। सोमवार को वहां से महाहर धाम लौटते समय कच्चे रास्ते पर हादसा हुआ। हादसा मरदह थाना से 400 मीटर की दूरी पर हुआ। करंट के कारण कई लोग बाहर नहीं निकल सके और आग की चपेट में आ गए। पुलिस ने अभी मौतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। हादसे के बाद लोगों में गुस्सा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संज्ञान लिया है।