Page Loader
गाजियाबाद: सांस्कृतिक कार्यक्रम में 'जय श्रीराम' के नारे लगाने पर छात्र को मंच से उतारा गया
गाजियाबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र ने लगाए जय श्रीराम के नारे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गाजियाबाद: सांस्कृतिक कार्यक्रम में 'जय श्रीराम' के नारे लगाने पर छात्र को मंच से उतारा गया

लेखन गजेंद्र
Oct 20, 2023
07:07 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक छात्र मंच से 'जय श्रीराम' के नारे लगाता दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कॉलेज में नवतंरग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक छात्र मंच पर 'जय श्रीराम' के नारे लगाता है, जिसके बाद सभागार में बैठे अन्य छात्र भी जोर से नारे लगाते हैं। इसके बाद शिक्षिका छात्र को फटकार लगाकर मंच से उतरने के लिए कहती है।

जांच

पुलिस ने जांच शुरू की

वीडियो में दिख रहा है कि छात्र के जोर से 'जय श्रीराम' बोलने से पहले सभागार में बैठे छात्र उससे हल्की आवाज में जय श्रीराम बोलते हैं, जिसके उत्तर में छात्र नारा लगाता है। शिक्षिका छात्र से कहती हैं कि मंच नारे लगाने के लिए नहीं है। इस दौरान छात्र उनको अपनी सफाई देता है, लेकिन उसे मंच से उतरने को कहा जाता है। वीडियो के वायरल होने पर गाजियाबाद पुलिस ने थाना प्रभारी क्रासिंग रिपब्लिक को जांच सौंपी है।

ट्विटर पोस्ट

कार्यक्रम का वीडियो वायरल