
गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे के बाद दूध लूटने वालों के खिलाफ FIR दर्ज
क्या है खबर?
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के सड़क हादसे के बाद दूध के टैंकर से लूटपाट करने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की पुलिस ने FIR दर्ज की है।
गाजियाबाद के विजयनगर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दिल्ली के मयूर विहार-फेस थ्री निवासी अतुल कुमार की शिकायत पर दर्ज की है।
पुलिस ने अभी तक दूध लूटने वालों की पहचान नहीं की है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और CCTV फुटेज देखी जा रही हैं।
मामला दर्ज
पुलिस से क्या हुई शिकायत?
हिंदुस्तान के मुताबिक, अतुल ने बताया कि जिस टैंकर से दूध की लूट हुई, वह उनके भाई धर्मेंद्र कुमार की ट्रांसपोर्ट कंपनी की है, जो मदर डेयरी का दूध आपूर्ति करते हैं।
मंगलवार को चालक रामवीर दूध का टैंकर लेकर दिल्ली से गजरौला जा रहे थे। तभी विजयनगर क्षेत्र में ट्रक ने पीछे से टैंकर में टक्कर मार दी और रामवीर घायल हो गए।
रामवीर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और इसी बीच टैंकर से दूध लूटा गया।
घटना
क्या है पूरा मामला?
मंगलवार तड़के दूध का टैंकर गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र में एबीईएस कॉलेज के सामने पंचर हो गया।
तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें ट्रक चालक झारखंड निवासी प्रेम सागर की मौके पर मौत हो गई और परिचालक घायल हो गया।
टक्कर लगने के बाद टैंकर से भी दूध बहने लगा, जिसका फायदा उठाकर लोग उसे बोतल, बाल्टी और थैलियों में भर ले गए।
ट्विटर पोस्ट
दूध लूटने का वीडियो आया था सामने
गाज़ियाबाद - मेरठ हाईवे की तस्वीर बताई जा रही है. जहां दूध के टैंकर का एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में ड्राइवर की मौत हो गई. लेकिन दूध लूटने वालों को इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. वैसे भी आपदा में अवसर तलाशने का कल्चर चल पड़ा है. pic.twitter.com/jwPlDaxYHy
— Priya singh (@priyarajputlive) August 7, 2024