Page Loader
तमिलनाडु में गाजियाबाद जैसी घटना; दंपत्ति ने बेटियों को मारकर की आत्महत्या, दोस्तों को भेजा वीडियो

तमिलनाडु में गाजियाबाद जैसी घटना; दंपत्ति ने बेटियों को मारकर की आत्महत्या, दोस्तों को भेजा वीडियो

Dec 13, 2019
02:15 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु के विल्लुपुरम में एक 33 वर्षीय शख्स ने पहले अपनी तीन बेटियों को सायनाड खिलाकर मार दिया और फिर अपनी पत्नी के साथ मिलकर आत्महत्या कर ली। उसने आत्महत्या से पहले वीडियो भी बनाया जिसे उसने अपने दोस्तों के पास भेजा। वीडियो में उसने लॉटरी के कारण भारी कर्ज में डूबने की बात बताई। ये मामला हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुई ऐसी ही एक घटना की याद दिलाता है।

वीडियो

दो मिनट का है वीडियो

दोस्तों को भेजे गए दो मिनट के वीडियो में मृतक एस अरुण को देखा जा सकता है जबकि उसकी पत्नी शिवागामी ने अपना सिर उसके कंधे पर टिका रखा है। अरुण कहता है, "बॉस...भगवान...क्या आप सभी इंसान हैं? नहीं... आप सभी भगवान हैं। लेकिन मैं इंसान नहीं हूं। कोई भी न्याय या सही चीज नहीं है। यहां देखिए मैंने अपनी तीन बेटियों को सायनाड दे दिया है।" इस दौरान वो अपनी तीनों बेटियों को जमीन पर पड़े हुए दिखाता है।

बयान

"मैं और मेरी पत्नी भी एक मिनट में सायनाड लेंगे"

इसके बाद अरूण आगे कहता है, "मैं और मेरी पत्नी भी एक मिनट में सायनाड लेंगे। हम अब और जिंदा नहीं रहेंगे। इसके बाद कोई कुछ नहीं कर पाएगा। कृपया खुश रहिएगा। भगवान आपको खुशी जीवन दे।"

कर्ज

अरुण ने राज्य सरकार से की अवैध लॉटरी की बिक्री पर रोक की मांग

वीडियो में अरुण राज्य सरकार को अवैध लॉटरी की बिक्री पर रोक लगाने की अपील भी की है। वह कहता है, "मैं सरकार से अपील करता हूं कि उसे तमिलना़डु में लॉटरी टिकट की बिक्री पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। अगर वो ऐसा करती है तो विल्लुपुरम में मेरे जैसे करीब 10 लोग कर्ज के जाल से बच जाएंगे।" वह बताता है कि एक सुनार होने के बावजूद वो अपने परिवार का खर्च नहीं उठा पाया।

आत्महत्या

वीडियो के अंत में बोला अरुण, हम अब आजाद हैं

वीडियो के अंत में अरुण कहता है, "मैं आशा करता हूं कि इस धरती पर कोई बुरा नहीं है और कोई अच्छा नहीं है। मेरे सभी बच्चे मेरी आंखों के सामने मर रहे हैं। मुझे पता है कि कोई भी हमारी मदद नहीं करेगा। कोई दिक्कत नहीं, हम धरती पर किसी पर बोझ नहीं बनेंगे। मैंने एल्कोहॉल में सायनाड को मिलाया है। मैं इसे पीने वाला है। हम अब आजाद हैं।"

मौत

पुलिस के पहुंचने से पहले हुई पांचों सदस्यों की मौत

एक और वीडियो में अरुण की दो बेटियों को जमीन पर पड़े हुए देखा जा सकता है, जबकि तीसरी बेटी को शिवागामी की गोद में घुटते हुए देखा जा सकता है। ये दोनों वीडियो मिलने के बाद दोस्तों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। लेकिन जब तक पुलिस उनके मौके पर पहुंची परिवार के पांचों सदस्यों की मौत हो चुकी थी। मरने वाली तीनों बच्चियों की पहचान प्रियदर्शनी (5), युवाश्री (3) और भारती (1) के तौर पर हुई है।

पुलिस जांच

अरुण पर था 30 लाख रुपये से अधिक कर्ज

विल्लुपुरम के पुलिस अधीक्षक जयकुमार ने बताया कि अरुण पर 30 लाख रुपये से अधिक कर्ज था। उन्होंने बताया, "जब हमने जांच की तो हमें पता चला कि उसे कारोबार में भारी घाटा हुआ था। हाल ही में उसने अपना घर बेचा दिया था। इसके बाद वह नियमित तौर पर शराब पीने लगा। इसके अलावा उसने गैरकानूनी तरीके से लॉटरी टिकट खरीदीं।" शवों को परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

अन्य मामला

गाजियाबाद में शख्स ने बच्चों की हत्या के बाद पत्नी और मैनेजर संग की थी आत्महत्या

इससे पहले 3 दिसंबर को गाजियाबाद में भी बिल्कुल ऐसी ही घटना हुई थी। इस घटना में कर्ज में डूबे एक शख्स ने पहले अपनो दो बच्चों को मारा और फिर अपनी पत्नी और एक दोस्त के साथ इंदिरापुरम के इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उसने भी आत्महत्या से पहले एक दोस्त को वीडियो कॉल किया था। इस कॉल में उनसे अपने दोस्त को बच्चों के शव दिखाए थे और सॉरी बोलकर खुद आत्महत्या कर ली।