एशिया-प्रशांत सम्मेलन में नरेंद्र मोदी बोले- जर्मनी ने कुशल भारतीयों के लिए वीजा बढ़ाकर 90,000 किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित जर्मन बिजनेस 2024 के 18वें एशिया-प्रशांत सम्मेलन में जर्मनी द्वारा भारतीयों का वीजा बढ़ाने के निर्णय पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जर्मनी ने भारत के कुशल श्रम शक्ति पर जो भरोसा जताया है, वह अद्भुत है। जर्मनी ने कुशल भारतीयों के लिए हर वर्ष मिलने वाले वीजा की संख्या 20,000 से बढ़ाकर 90,000 करने का फैसला किया है। मुझे विश्वास है कि इससे जर्मनी के विकास को नई गति मिलेगी।"
आगे क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "हमारा आपसी व्यापार 30 बिलियन डॉलर से अधिक के स्तर पर पहुंच चुका है। आज सैंकड़ों जर्मन कंपनियां भारत में हैं, तो भारत की कई कंपनियां जर्मनी में बढ़ रही हैं। आज भारत विविधता और कम जोखिम का सबसे बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। भारत वैश्विक बाजार और उत्पादन का भी हब बन रहा है। इसलिए यह मेक इन इंडिया का सबसे उपयुक्त समय है।" कार्यक्रम में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज भी मौजूद थे।