महाराष्ट्रः जॉर्जिया से लौटी 21 वर्षीय मेडिकल छात्रा ने सरपंच का चुनाव जीता
जॉर्जिया के न्यू विजन यूनिवर्सिटी से MBBS की पढ़ाई कर रहीं 21 वर्षीय यशोधरा शिंदे अब महाराष्ट्र के गांव वड्डी की सरपंच बन गई हैं। अब वह अपने गांव में बच्चों की ई-शिक्षा के अलावा महिलाओं के सशक्तीकरण और गांव के विकास पर ध्यान देंगी। PTI से सांगली जिले के मिराज तहसील में आने वाले वड्डी गांव की सबसे कम उम्र की सरपंच शिंदे ने बताया कि अभी उनकी डेढ़ साल की पढ़ाई बाकी है जिसे वह ऑनलाइन पूरा करेंगी।
गांव के लोगों ने चाहा इसलिए चुनाव लड़ने विदेश से सीधे गांव पहुंचीं- शिंदे
शिंदे ने बताया कि गांव वाले चाहते थे कि उनके परिवार से कोई सरपंच बने। उन्होंने कहा, "मुझे परिवार से कॉल आया। मैं आई, चुनाव लड़ी और जीत गई।" उन्होंने अपनी योजनाओं के बारे में बताया कि वह गांव की महिलाओं को बराबर का मौका देंगी। बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर करेंगी। युवाओं के साथ विकास का एजेंडा तय करेंगी। बता दें, महाराष्ट्र के 7,682 ग्राम पंचायत में 18 दिसंबर को चुनाव हुआ, जिसका परिणाम मंगलवार को आया।