LOADING...
गौतम अडाणी ने अपने बेटे जीत की शादी की जानकारी दी, बोले- बहुत साधारण होगा समारोह
गौतम अडाणी ने अपने बेटे जीत अडाणी की शादी की जानकारी दी (तस्वीर: एक्स/@jeet_adani1)

गौतम अडाणी ने अपने बेटे जीत की शादी की जानकारी दी, बोले- बहुत साधारण होगा समारोह

लेखन गजेंद्र
Jan 21, 2025
04:09 pm

क्या है खबर?

अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान कारोबारी अडाणी ने अपने बेटे जीत अडाणी की शादी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, "जीत की शादी 7 फरवरी को है। हमारी कार्यशाली जो है, वह एक सामान्य वर्ग के आम आदमी के जैसी ही है। जीत भी यहां मां गंगा का आशीर्वाद लेने आया था। जीत की शादी बहुत सामान्य होगी।"

गौतम अडाणी

जीत की शादी में नहीं लगेगा अतिथियों का कुंभ

अरबपति उद्योगपति अडाणी ने कहा कि उनके बेटे की शादी बहुत पारंपरिक और सामान्य तरीके से होगी। उसमें परिवार के लोग ही शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि शादी में बहुत खास अतिथियों को बुलाने की संभावना कम है। बता दें, अडाणी समूह के निदेशक जीत की शादी गुजरात के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा जैमिन शाह से हो रही है। दोनों ने मार्च 2024 को सगाई की थी। उन्होंने प्री-वेडिंग जयपुर में किया था, जिसकी काफी चर्चा थी।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले गौतम अडाणी