LOADING...
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल की अमेरिका में किस अपराध में हुई है गिरफ्तारी?
अनमोल बिश्नोई की अमेरिका में क्यों हुई है गिरफ्तारी?

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल की अमेरिका में किस अपराध में हुई है गिरफ्तारी?

Nov 20, 2024
02:12 pm

क्या है खबर?

अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गत गुरुवार को कैलिफोर्निया की राजधानी सैक्रामेंटो में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। उसके बाद उसके भारत प्रत्यर्पित होने की उम्मीद बढ़ गई थी। इस बीच खबर आई है कि अनमोल की अमेरिका में गिरफ्तारी हत्या के मामले में न होकर अवैध दस्तावेजों के साथ अमेरिका में प्रवेश करने के आरोप में हुई है।

जेल

अभी किस जेल में बंद है अनमोल?

अमेरिकी सरकार ने अपने भारतीय समकक्ष को अनमोल सहित एक अन्य 50 वर्षीय व्यक्ति की गिरफ्तारी और उसके कारणों की जानकारी दी थी। सूचना के अनुसार, अनमोल अभी आयोवा राज्य के पोट्टावाटामी काउंटी जेल में बंद है। कहा जाता है कि अनमोल फर्जी पासपोर्ट के जरिए कनाडा पहुंचा था और उसके बाद वह अमेरिका भी पहुंच गया। कनाडा सरकार की सूचना पर अमेरिका ने उसकी तलाश शुरू की की थी और अब गिरफ्तार भी कर लिया।

प्रत्यर्पण

क्या अनमोल को अमेरिका से किया जा सकता है प्रत्यर्पित?

कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, भारत ने अनमोल पर हत्या और डकैती जैसे अपराधों का आरोप लगाकर उसके प्रत्यर्पण की मांग की है, लेकिन अमेरिकी पुलिस ने उसे इन आरोपों में गिरफ्तार नहीं किया है। ऐसे में फिलहाल उसके भारत प्रत्यर्पण की संभावना न के बराबर है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग के मामले में अनमोल के प्रत्यर्पण की मांग की थी।

Advertisement

अपराध

किन मामलों में आरोपी है अनमोल?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अनुसार, अनमोल के खिलाफ भारत में 18 मामले दर्ज हैं, जिसमें 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले आरोपियों को कथित तौर पर हथियार और रसद सहायता उपलब्ध कराना भी शामिल है। इसी तरह सलमान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में भी वह वांटेड अपराधी है। उसने ही इस पूरी घटना को अंजमा दिलाया था। मुंबई पुलिस ने अपनी चार्जशीट में उसे मामले का सरगना करार दिया था।

Advertisement

हत्या

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी आया अनमोल का नाम 

अनमोल का नाम मुंबई में गत 12 अक्टूबर को हुई NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी आया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि अनमोल बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले शूटरों के संपर्क में था। अनमोल कनाडा और अमेरिका से काम करते हुए सोशल मीडिया एप्लीकेशन स्नैपचैट के जरिए आरोपियों के संपर्क में था। उस पर यह भी आरोप है कि उसने आरोपियों के साथ बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी की तस्वीर भी साझा की थी।

जानकारी

NIA ने अनमोल पर घोषित कर रखा है 10 लाख रुपये का इनाम

इसी साल अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में NIA ने अनमोल पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) भी जारी किया जा चुका है। इसी तरह दिल्ली पुलिस भी अमेरिका से उसके प्रत्यर्पण की मांग कर चुकी है।

Advertisement