पंजाब: अमृतसर में गैंगस्टर ने चलाईं पुलिसकर्मियों पर गोलियां, मुठभेड़ में ढेर
क्या है खबर?
पंजाब के अमृतसर में पुलिस हिरासत में जांच के दौरान गैंगस्टर अमृतपाल सिंह ने छिपी पिस्तौल से पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद उसे मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।
जागरण वेबसाइट के मुताबिक, घटना जंडियाला गुरु इलाके में बुधवार को उस समय हुई, जब आरोपी अमृतपाल को हेरोइन की बरामदगी के लिए मौके पर ले जाया जा रहा था।
तभी उसने वहां पहले से छिपाई पिस्तौल से पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
मुठभेड़
मंगलवार को गिरफ्तार हुआ था अमृतपाल सिंह
रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सतिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी अमृतपाल सिंह उर्फ अमरी उर्फ लैंबरी (23) को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया था।
उसने पूछताछ के दौरान 2 किलो हेरोइन छिपाने की बात कबूली थी, जिसकी बरामदगी के लिए उसे बुधवार को मौके पर ले जाया गया। धारड़ गांव में नहर के पास उसने गोलीबारी कर भागने की कोशिश की।
गोलीबारी में एक सिपाही घायल हुआ है, जबकि एक की पगड़ी पर गोली लगी है।
अपराधी
अमृतपाल पर दर्ज हैं 4 लोगों की हत्या के मामले
पुलिस ने बताया कि मारा गए गैंगस्टर अमृतपाल पर 4 लोगों की हत्या के मामले दर्ज हैं। वह हत्या के 3 मामलों में शामिल था।
पुलिस ने आरोपित की बताई जगह से 2 किलो हेरोइन, प्वाइंट 30 बोर का पिस्टल और 30 गोलियां बरामद की हैं। मौके पर पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं।
पंजाब पुलिस का एक सिपाही गोली लगने से घायल हुआ है और वह गुरुनानक देव अस्पताल में भर्ती है।