
उत्तर प्रदेश: लोगों ने पीट-पीटकर डॉल्फिन को मार डाला, वायरल वीडियो के बाद तीन गिरफ्तार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है।
यहां नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोथरिया गांव के पास से गुजर रही गंगा नदी की शारदा सहायक नहर में घूम रही गंगा नदी की डॉल्फिन की ग्रामीणों ने लाठी और कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर मार डाला।
घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। मामले का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रकरण
गंगा डॉल्फिन को देखकर किया लोगों ने हमला
नवाबगंज थाना पुलिस के अनुसार 30 दिसंबर को कोथरिया गांव के पास से गुजर रही शारदा सहायक नहर का पानी बंद कर दिया गया था। पानी कम होने से गंगा डॉलफिन फंस गई।
31 दिसंबर को जब ग्रामीणों ने नहर में डॉलफिन को देखा तो वह चौंक गए। उसके बड़े आकार देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों के उसके खतरनाक होने की बात कहने पर कुछ युवकों ने लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर उसको मार दिया।
पोस्टमार्टम
पुलिस की मौजूदगी में वन अधिकारियों ने कराया पोस्टमार्टम
गंगा डॉल्फिन पर हमले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए।
इसके बाद वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मृत डॉल्फिन पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद वनकर्मियों ने डॉलफिन को दफना दिया।
इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9/51 के तहत मामला दर्ज कराया।
जानकारी
भारत की राष्ट्रिय जलीय जीव है गंगा डॉल्फिन
बता दें कि गंगा डॉल्फिन भारत की राष्ट्रिय जलीय जीव है और उसके संरक्षण के लिए लम्बे समय से प्रयास चल रहे हैं। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9/51 के तहत गंगा नदी डॉल्फिन को मारना एक दंडनीय अपराध है।
वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
डॉल्फिन पर हमला करने का किसी युवक ने वीडियो बना लिया था और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसमें साफ देखा जा सकता है कि डॉल्फिन पर हमला करने वाले युवक किस बेरहमी से उस पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर रहे थे।
कुल्हाड़ी से हमले के कारण डॉल्फिन के शरीर से बहुत अधिक खून बह रहा था। उसी दौरान किसी युवक के गुस्सा करने पर आरोपी युवक डॉल्फिन को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना का वीडियो
Horrific , difficult to watch video from UP’s Pratapgarh where these villagers beat a Dolphin ( yes a dolphin ) to death on dec 31 . Three arrested , says @pratapgarhpol . Must take a different level of depravity to do this ... pic.twitter.com/KsV7eBZW4F
— Alok Pandey (@alok_pandey) January 8, 2021
कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
वीडियो वायरल होने पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी सकते में आ गए। इसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की और फिर गांव में दबिश देना शुरू कर दिया।
पुलिस ने बुधवार को मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इसी तरह पुलिस घटना के समय मौके पर मौजूद अन्य लोगों की भी तलाश में जुटी है। उन्हें भी जल्द ही दबोचा जाएगा।
पुनरावृत्ति
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
गत 1 जनू, 2019 को मलाप्पुरम में भोजन की तलाश में घूम रही एक गर्भवती हाथी को कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया। इससे पटाखे उसके मुंह में फट गए और उसकी मौत हो गई थी।
इसी प्रकार गत 8 जून को तमिलनाडु में त्रिची के जीयापुर में शिकार पर आधारित एक जनजाति के लोगों ने मांस में विस्फोटक भरकर सियार को खिला दिया। इसके सियार के मुंह में फटने से उसकी मौत हो गई थी।