Page Loader
केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के बहाने ठगता था गिरोह, 1,400 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा
उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के बहाने ठगी करने वाले गिरफ्तार (तस्वीर: विकिमीडिया)

केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के बहाने ठगता था गिरोह, 1,400 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा

लेखन गजेंद्र
Jul 19, 2023
04:24 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड में केदारनाथ की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की टिकट बुकिंग के बहाने तीर्थयात्रियों को ठगने वाले गिरोह का विशेष कार्य बल (STF) और साइबर अपराध पुलिस ने खुलासा किया है। गिरोह ने 1,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस ने बताया कि गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के खिलाफ देशभर में 6,100 शिकायतें और 72 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

खुलासा

गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, संपत्ति भी जब्त होगी

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक कुमार ने बताया कि जिन राज्यों में इस गिरोह के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं, उनको उनकी गिरफ्तारी के लिए पत्र लिखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी और संपत्ति जब्त की जाएगी। DGP ने बताया कि इस कार्रवाई से देशभर में गिरोह द्वारा की गई 1,400 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है। मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है।