G-20: चीनी विदेश मंत्री के साथ बैठक में जयशंकर ने उठाया सीमा का मुद्दा
क्या है खबर?
नई दिल्ली में आयोजित G-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री किन गैंग से मुलाकात की।
इस दौरान न केवल सीमा पर शांति का मुद्दा उठाया गया, बल्कि द्विपक्षीय संबंधों, वर्तमान चुनौतियों और शिखर सम्मेलन के एजेंडे पर बातचीत की गई।
मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्री गैंग ने कहा था कि चीन भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है।
मुलाकात
मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया ट्वीट
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री किन गैंग से मुलाकात के बाद ट्वीट किया।
इसमें उन्होंने लिखा, 'हमारी चर्चा द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से सीमा क्षेत्रों में शांति और शांति के लिए वर्तमान चुनौतियों को संबोधित करने पर केंद्रित थी। हमने G-20 एजेंडे के बारे में भी बात की।'
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देशो के संबंध असामान्य हैं।