पंजाब: डिवाइडर से टकराकर पलटा तेल टैंकर, पूरे फ्लाईओवर पर आग लगी; देखें वीडियो
पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना में तेल से भरा टैंकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। खन्ना की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अमनीत कोंडर ने पत्रकारों को बताया कि दोपहर 12ः30 बजे GTB रोड फ्लाईओवर पर तेल टैंकर में आग की सूचना मिली थी। मौके पर 4 से 5 दमकल की गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने स्थिति को काबू किया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
कैसे लगी आग?
SSP कोंडल ने बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक, तेल टैंकर फ्लाईओवर पर डिवाइडर से टकरा गया था, जिससे तेल रिसने लगा और आग लग गई। टैंकर में पेट्रोल था या डीजल, इसकी पुष्टि नहीं हुई। एक्स पर घटना के वीडियो में दिख रहा है कि आग ने पूरे फ्लाईओवर को अपनी चपेट में ले रखा है। इस दौरान दोनों तरफ के मार्ग बंद कर दिए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि टैंकर के चालक और परिचालक सुरक्षित हैं।