उत्तर प्रदेश: कानपुर में फ्रिज फटा, दो परिवारों के 7 लोग हुए घायल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में कानपुर के नवाबगंज में घर के अंदर रखे फ्रिज का कंप्रेसर अचानक फट गया, जिसकी चपेट में आने से 7 लोग घायल हो गए। इनमें 2 की हालत गंभीर है।
घटना इलाके के पहलवानपुरवा की बताई जा रही है। सभी घायल दो परिवारों के बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने एहतियातन आसपास के घरों को खाली करा लिया है। घर में विस्फोट के बाद आग भी लग गई थी, जिस पर काबू पा लिया गया है।
हादसा
रात 2ः30 बजे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, कंप्रेसर फटने की घटना रात में करीब 2ः30 बजे हुई । यह हादसा मकान की पहली मंजिल पर हुआ। इस मकान में दो परिवार किराए पर रह रहे हैं।
फॉरेंसिक टीम कंप्रेसर फटने के कारणों की जांच कर रही है। देर शाम तक रिपोर्ट पुलिस को सौंपी जाएगी।
घायलों में अनीता सागर (55), सुनील सागर (60), विष्णु (28), उनकी पत्नी सोनी (25), आदर्श (12), राम किशोर (35) और उनकी पत्नी राम किशोरी (33) शामिल हैं।