Page Loader
पाकिस्तानी जेट ने फिर की भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश, भारतीय वायुसेना ने खदेड़ा

पाकिस्तानी जेट ने फिर की भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश, भारतीय वायुसेना ने खदेड़ा

Feb 28, 2019
03:06 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान ने गुरुवार को एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी जेट ने पूंछ के मंढेर इलाके में भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन करने की कोशिश की। भारतीय वायुसेना ने इसका कड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तानी जेट को वापस खदेड़ दिया। बता दें, बुधवार को भी पाकिस्तानी जेट भारतीय सीमा में घुस आए थे, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। भारत ने एक पाकिस्तानी जेट F-16 को मार गिराया था।

जानकारी

बुधवार को भी आए थे पाकिस्तानी जेट

बताया जा रहा है कि बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना के 3 जेट भारतीय सीमा में घुसे थे। पहले से अलर्ट पर चल रही भारतीय वायुसेना ने इसका करारा जवाब देते हुए पाकिस्तानी जेट को मार गिराया था।

ट्विटर पोस्ट

मीडिया के हवाले से खबरें

नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान ने बुधवार को बातचीत की पेशकश की थी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि वे भारत के साथ बातचीत को तैयार हैं। गुरुवार सुबह भी पाकिस्तान के बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति होना जरूरी है। इस सबके बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। नियंत्रण रेखा पर भी पाकिस्तानी सेना की तरफ से भारी गोलीबारी की जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन