
गणतंत्र दिवस परेड के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को न्योता, मुख्य अतिथि होंगे
क्या है खबर?
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में मुख्य अतिथि के रूप में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को आमंत्रित किया गया है।
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, भारत सरकार ने इस संबंध में मैक्रों को न्योता भेजा है। फ्रांस ने इसकी लिए हामी भरी है या नहीं, अभी तक ये सामने नहीं आया है।
सरकार की ओर से अभी तक अंतिम नाम सामने नहीं आया था।
मेहमान
पहले बाइडन को दिया गया था न्योता, क्वाड देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी आने थे
इस बार गणतंत्र दिवस के समारोह में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के अलावा क्वाड देशों में शामिल जापान और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्राध्यक्षों को भी बुलाने का विचार था।
G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान बाइडन को 26 जनवरी को भारत आने का न्योता दिया था।
26 जनवरी के आसपास ही क्वाड शिखर सम्मेलन का भी आयोजन होना था।
हालांकि, बाइडन भारत नहीं आएंगे और सम्मेलन भी टल गया है।
आमंत्रण
मैक्रों बन सकते हैं गणतंत्र दिवस पर आने वाले छठवें फ्रांसीसी नेता
इंडिया टुडे के मुताबिक, अगर मैक्रों न्योता स्वीकार करते हैं तो वे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने वाले छठवें फ्रांसीसी नेता बन जाएंगे।
उनसे पहले तत्कालीन राष्ट्रपति जैक्स शिराक 1976 और 1998 में 2 बार कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
इसके अलावा वैलेरी गिस्कार्ड डी'एस्टिंग 1980 में, निकोलस सरकोजी 2008 में और फ्रांस्वा ओलांद 2016 में मेहमान बने थे।
बता दें कि मोदी जुलाई में पेरिस में बैस्टिल डे समारोह (फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस) में सम्मानित अतिथि बने थे।