जम्मू-कश्मीर: एनकाउंटर में लश्कर के चार आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने सोमवार तड़के हुए एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयब्बा के चार आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों के कब्जे से दो AK-47, पिस्तौल और भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। इस एनकाउंटर में सेना के तीन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान को भी चोटें आई हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
आतंकियों ने की सर्च पार्टी पर फायरिंग
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलवामा के लसीपोरा इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने सर्च पार्टी पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए चार आतंकियों को मार गिराया। सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारुद बरामद किया गया है। बता दें, पिछले कुछ समय से घाटी में लगातार एनकाउंटर हो रहे हैं।
सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी
शुक्रवार को मारे गए थे दो आतंकी
पिछले सप्ताह शुक्रवार को श्रीनगर में हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए थे। पुलिस ने यहां के सुत्सू कलां इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। यहां भी आतंकियों ने सर्च पार्टी पर फायरिंग की, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हुआ। इस एनकाउंटर में सेना के पांच जवान घायल हुए थे। पुलिस ने बताया कि आतंकियों के पास से अमेरिका में बनी M4 कार्बाइन राइफल बरामद की है। यह राइफल पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स इस्तेमाल करती है।
त्राल में आतंकियों ने नागरिक को बनाया था निशाना
हाल ही में आतंकियों ने पुलवामा के त्राल में एक नागरिक को निशाना बनाया था। आतंकियों ने मंजूर अहमद हजाम नामक नागरिक को गोली मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद से इलाके में दहशत फैली हुई है।