पुलवामा में बम धमाका करने वाले जैश के चार आतंकी गिरफ्तार
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी जुलाई में पुलवामा में हुए बम धमाके के जिम्मेदार हैं।
पुलवामा के अरिहाल इलाके में हुए इस धमाके की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि सादिक अहमद नामक आदमी लगातार विदेशी आतंकवादियों के संपर्क में था और इलाके में हमला करने की साजिश रच रहा था।
पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार इनके मॉड्यूल का खात्मा कर दिया है।
जानकारी
गिरफ्तार हुए चार लोगों में से तीन विदेशी
इन गिरफ्तारियों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अहमद ने तीन विदेशी आतंकियों के साथ मिलकर इस धमाके को अंजाम दिया था। बाकी आतंकियों की पहचान अकीब अहमद, आदिल अहमद मीर और ओवैस अहमद के रूप में हुई है।
पूछताछ
पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि जांच में पता चला कि ये चारों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं और इन्होंने अरियाल इलाके में हुए हमले करने में सक्रिय भूमिका निभाई थी।
पुलिस ने इनके कब्जे से कुछ सामान भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर बाकी घटनाओं की सुलझाने का प्रयास कर रही है।
इससे पहले सितंबर में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकियों और एक अन्य को गिरफ्तार किया था।
जानकारी
भाजपा नेता की हत्या का था आरोप
पुलिस ने सितंबर में हुई इन गिरफ्तारियों के बारे में बताया कि 2018 में भाजपा के राज्य सचिव अनिल परिहार और इस साल अप्रैल में हुई RSS पदाधिकारी की हत्या के मामले में इन तीन आतंकियों और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी
किश्तवाड़ के रहने वाले हैं चारों आरोपी
जम्मू जोन के IGP ने बताया था घाटी में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की कोशिशों के तहत ये हत्याएं की गई थींं।
इसे हिज्बुल मुजाहिद्दिन के कमांडर जहांगीर सरूरी के इशारों पर अंजाम दिया गया था।
गिरफ्तार आतंकी किश्तवाड़ के रहने वाले हैं और इनकी पहचान निरास अहमद शेख, निशाद अहमद और आजाद हुसैन के रूप में हुई है।
चौथे शख्स का नाम रुस्तम है और उसने इन आरोपियों की छिपने में मदद की थी।