मुंबई में गिरी चार मंजिला इमारत, 12 लोगों की मौत, अभी भी फंसे हैं कई लोगों
मंगलवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के डोंगरी इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई। अधिकारियोंं के अनुसार, इमारत के मलबे में 40-50 लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्हें बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) और फायर सर्विसेज की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है। इमारत क्यों गिरी, इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है। हादसे में अभी तक 12 लोगों के मरने की खबर है।
मुंबई के डोंगरी में गिरी 4 मंजिला इमारत
12 लोग मरे, 15 से अधिक अभी भी मलबे में फंसे
घटना डोंगरी के अब्दुल हामिद दुर्गा इलाके की टांडेल गली की है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह लगभग 11:40 बजे के आसपास ये 4 मंजिला इमारत अचानक ढह गई। 'मनी कंट्रोल' के अनुसार, घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है। 15 से अधिक लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है। इस बेहद तंग इलाके में NDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
स्थानीय लोग कर रहे बचाव कार्य में मदद
मौके से सामने आई तस्वीरों में NDRF जवानों को मलबे को हटाते हुए देखा जा सकता है। इलाके में तंग गलियां हैं, जिसके कारण बड़ी मशीनों को घटनास्थल तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस बीच लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। उन्होंने एक मानव श्रृंखला बनाकर हाथों ही हाथों पर मलबे के छोटे टुकड़ों को बाहर फेंकने में मदद की। फायर ब्रिगेड ने पास की इमारतों को खाली करा दिया है।
प्रशासन ने बताई 'लेवल 2' की घटना
प्रशासन ने इसे 'लेवल 2' की घटना बताया है। इमारत ढहने के मा्मलों में 'लेवल 1' को सबसे खतरनाक माना जाता है। पुलिस और नागरिक प्रशासन भी मौके पर मौजूद है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने और प्राथमिक इलाज देने के लिए एंबुलेंस भी मौजूद हैं।
90-100 साल पुरानी थी इमारत
इमारत को गिरते हुए देखने वाले एक किशोर ने NDTV को बताया, "हमने एक तेज आवाज सुनी। सभी चिल्लाने लगे, 'इमारत गिर रही है, इमारत गिर रही है'। मैं भागा। मुझे ये एक भूकंप जैसा लगा।" वहीं दूसरे प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "इमारत 90-100 पुरानी थी। मैंने कुछ बच्चों के शव देखें। इमारत में कुछ 7-8 परिवार रहते थे।" आधिकारिक रूप से अभी तक घटना में किसी के मरने के बारे में नहीं बताया गया है।
सोलन में रविवार को ढह गई थी इमारत
इससे पहले रविवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन में भी इमारत ढहने की घटना हुई थी। इलाके में भारी बारिश के चलते एक 3 मंजिला इमारत ढह गई थी। घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इस इमारत में एक ढाबा और गेस्ट हाउस बना था और घटना के वक्त यहां असम राइफल्स के 30 JCO लंच कर रहे थे। इसके अलावा ढाबे में हादसे के वक्त 15 और लोग मौजूद थे।