मध्य प्रदेश: सड़क हादसे में राष्ट्रीय स्तर के चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत, तीन घायल
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में एक सड़क हादसे में राष्ट्रीय स्तर के चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई और तीन खिलाड़ी घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। ये खिलाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर मेजर ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेने होशंगाबाद जा रहे थे। इस दौरान तेज गति से चल रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
हादसे में कार के उड़े परखच्चे
होशंगाबाद में नेशनल हाइवे 69 के करीब दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में सात खिलाड़ी सवार थे। बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर ने दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और कार पेड़ से जा टकराई। जिस सड़क पर यह हादसा हुआ, वो सिंगल लेन सड़क है। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कार के परखच्चे उड़ गए और टक्कर के बाद कार सड़क किनारे बने एक गड्ढे में जा धंस गई।
दुर्घटनास्थल की तस्वीरें
मध्य प्रदेश हॉकी एकेडमी से जुड़े थे मृतक खिलाड़ी
हादसे के वक्त कार में सवार सभी सातों खिलाड़ी मध्य प्रदेश हॉकी एकेडमी से जुड़े थे। मृतक खिलाड़ियों की पहचान इंदौर निवासी शाहनवाज खान, इटारसी निवासी आदर्शहरदुआ, जबलपुर निवासी आशीष लाल और ग्वालियर निवासी अनिकेत के रूप में हुई है। टूर्नामेंट में शामिल होने आए खिलाड़ियों में से कुछ की ठहरने की व्यवस्था इटारसी में की गई है। ये खिलाड़ी इटारसी से होशंगाबाद जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में यह हादसा हुआ।