-
18 Jan 2019
CBI में बड़ा फेरबदल, अस्थाना समेत चार अधिकारियों का तबादला
-
केंद्रीय जांच एजेंसी CBI के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है। विवादित अफसर राकेश अस्थाना को एजेंसी से हटा दिया गया है।।
उनके अलावा संयुक्त निदेशक एके शर्मा, DIG एके सिन्हा और जयंत नाईकनवरे के कार्यकाल में कटौती की गई है।
बता दें पिछले कुछ महीनों से CBI में अफसरों के बीच चल रही खींचतान सुर्खियों में है। सरकार ने हाल ही में एजेंसी के निदेशक आलोक वर्मा को उनके पद से हटाया था।
-
ट्विटर पोस्ट
गुरुवार शाम को जारी हुआ आदेश
-
Tenure of CBI Special Director Rakesh Asthana and three other CBI officers curtailed by Appointments Committee of the Cabinet, with immediate effect. pic.twitter.com/TXbhwQ9kVO
— ANI (@ANI) January 17, 2019 -
तबादला
कहां जाएंगे राकेश अस्थाना
-
CBI विवाद के मुख्य चेहरों में शामिल रहे गुजरात काडर के 1984 बैच के IAS अधिकारी राकेश अस्थाना को अब एविएशन सुरक्षा ब्यूरो में भेजा गया है।
CBI में दो नंबर के अधिकारी रहे अस्थाना पर आलोक वर्मा ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। अस्थाना पर CBI ने Rs. 2 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोपों में मामला दर्ज किया है।
बता दें, प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति 24 जनवरी को CBI का नया निदेशक चुनेगी।
-
CBI निदेशक
अभी एम नागेश्वर राव हैं CBI के अंतरिम निदेशक
-
CBI में छिड़ी लड़ाई के बीच सरकार ने इसके दो सबसे बड़े अफसरों को छुट्टी पर भेज दिया था।
इसके बाद सरकार ने एम नागेश्वर राव को एजेंसी का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया था।
इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आलोक वर्मा को वापस निदेशक बहाल कर दिया था, लेकिन चयन समिति ने उन्हें पद से हटा दिया था और एक बार फिर राव को निदेशक बना दिया।