छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में BSF के 4 जवान शहीद
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ के कांकेर में सर्च अभियान पर गई सीमा सुरक्षा बल (BSF) की टीम पर नक्सलियों के हमले में 4 जवान शहीद हो गए हैं।
नक्सलियों के साथ इस मुठभेड़ में BSF के 2 जवान घायल भी हुए हैं।
घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोपहर 11:45 बजे शुरु हुई मुठभेड़ अभी भी जारी है और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है।
आइए जाने इस मामले की पूरी जानकारी।
घटना
सर्च अभियान पर निकली थी टीम
जानकारी के अनुसार, BSF की 114 बटालियन की एक टीम सर्च अभियान पर निकली थी, तभी पखांजूर के प्रतापपुर के मौला गांव के जंगलों में उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।
जैसे ही घटना की जानकारी मिली, अतिरिक्त बलों को मौके पर भेजा गया।
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, इस मुठभेड़ में BSF के 4 जवान शहीद हो गए, जबकि अन्य 2 घायल हो गए। नक्सलियों के नुकसान की भी खबरें हैं।
ट्विटर पोस्ट
4 जवान शहीद, 2 घायल
#UPDATE : 4 BSF jawans have lost their lives in an encounter with Maoists in Kanker, Chhattisgarh https://t.co/zs8K25iF87
— ANI (@ANI) April 4, 2019
अन्य घटनाएं
सुरक्षा बलों को निशाना बनाते रहते हैं नक्सली
बता दें कि छत्तीसगढ़ और झारखंड के कई इलाकों में नक्सलवाद की समस्या अभी भी बनी हुई है और नक्सली जब-तब अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाते रहते हैं।
पिछले महीने नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में IED धमाके के जरिए जवानों को निशाना बनाया था। हमले में एक जवान शहीद हुआ था।
इससे पहले नक्सलियों ने होली के मौके पर आम नागरिकों को निशाना बनाते हुए IED धमाके के जरिए एक वाहन को उड़ा दिया था, जिसमें 9 लोग घायल हुए थे।
खतरे की घंटी
लोकसभा चुनाव से पहले अच्छी खबर नहीं है मुठभेड़
लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच यह मुठभेड़ अच्छी खबर नहीं है।
चुनावों को देखते हुए नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है।
जवान लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं ताकि चुनाव में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आए।
हालांकि, नक्सलियों के साथ हुई यह मुठभेड़ इसके खतरों को उजागर करती है।
बता दें कि नक्सली चुनाव का बहिष्कार करते हैं।