Page Loader
देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का दावा- मुंबई में ट्रैफिक के कारण हो रहे 3 प्रतिशत तलाक
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस।

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का दावा- मुंबई में ट्रैफिक के कारण हो रहे 3 प्रतिशत तलाक

Feb 05, 2022
04:00 pm

क्या है खबर?

आमतौर पर किसी भी दंपत्ति के बीच होने वाले तलाक के लिए मुख्य रूप से घरेलू कलह और दहेज को कारण माना जाता है, लेकिन महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने इसके लिए ट्रैफिक को भी जिम्मेदार ठहराया है। मुंबई में सड़कों और ट्रैफिक की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने दावा किया कि शहर में होने वाले कुल तलाकों में से तीन प्रतिशत यहां के ट्रैफिक के कारण होते हैं।

दावा

ट्रैफिक जाम के कारण परिवार को समय नहीं दे पाते हैं लोग- फडणवीस

'कैंसर मुक्त महाराष्ट्र अभियान' के उद्घाटन में पहुंची अमृता फडणवीस ने कहा, "भूल जाओ कि मैं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी हूं। मैं आपसे एक महिला के रूप में बात कर रही हूं। मैंने सड़कों पर मौजूद गड्ढों और ट्रैफिक का अनुभव किया है कि वे हमें कैसे परेशान करते हैं।" उन्होंने कहा, "क्या आप जानते हैं कि मुंबई में तीन प्रतिशत तलाक ट्रैफिक जाम के कारण होते हैं, क्योंकि लोग परिवार को समय नहीं दे पाते हैं?"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें अमृता फडणवीस के बयान का वीडियो

मजाक

प्रियंका चतुर्वेदी ने उड़ाया अमृता के दावे का मजाक

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने अमृता फडणवीस का नाम लिए बिना उनके बयान को दिन का सबसे बेतुका बयान बताकर मजाक उड़ाया है। ​उन्होंने ट्वीट किया, 'बेस्ट इलॉजिक ऑफ द डे का पुरस्कार उस महिला को जाता है जो दावा करती है कि तीन प्रतिशत मुंबईकर सड़कों पर ट्रैफिक के कारण तलाक दे रहे हैं। कृपया छुट्टी का ब्रेक लें और बेंगलुरु के परिवार इसे पढ़ने से बचें। आपकी शादियों के लिए घातक साबित हो सकता है।'

हास्यास्पद

मुंबई मेयर ने बयान को बताया हास्यास्पद

मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने भी अमृता फडणवीस के दावे को बेहद हास्यास्पद करार दिया है। उन्होंने कहा, "यह तर्क पूरी तरह से हास्यास्पद है। आखिर कैसे उन्होंने यह डाटा निकाला, ये समझ से बिल्कुल परे हैं। मुंबईकरों को यह नहीं समझ आ रहा है कि उनके इस बयान पर हंसें या रोएं।" इस पर अमृता ने कहा कि वह हवा में बात नहीं कर रही हैं, बल्कि एक सर्वे एजेंसी के डाटा के आधार पर ऐसा कह रही हैं।

जानकारी

मुंबई में प्रतिदिन दर्ज होती हैं तलाक की 22 याचिकाएं

द इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ऑन वुमन के अनुसार, मुंबई में पिछले दस साल (2011-2020) के दौरान हर दिन औसतन 22 तलाक याचिकाएं दर्ज की गई हैं। अधिकतर याचिकाओं में तलाक का कारण पार्टनर का ध्यान नहीं रखना और घरेलू हिंसा बताया गया है।

गायकी

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

बता दें कि अमृता फडणवीस बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत है, लेकिन वह अपनी गायकी और फिल्म के शौक को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। उनके कई गाने भी रिलीज हो चुके हैं। वह मराठी और हिंदी फिल्मों में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं। उन्होंने गायक बी प्राक के साथ फिल्म 'बॉडीगार्ड' के गाने 'तेरी मेरी प्रेम कहानी' गीत का रीमेक गाया था, जो कि काफी चर्चा में रहा था।