Page Loader
भारत ने एयर स्ट्राइक में जैश के सबसे बड़े कैंप को तबाह किया- सरकार

भारत ने एयर स्ट्राइक में जैश के सबसे बड़े कैंप को तबाह किया- सरकार

Feb 26, 2019
11:51 am

क्या है खबर?

पुलवामा हमले का बदला लेते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया है। इस एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक हुई। इसके बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद पिछले 20 सालों से आतंक की साजिश रच रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने एयर स्ट्राइक कर जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह किया है।

जानकारी

जैश का सबसे बड़ा कैंप ध्वस्त

विजय गोखले ने कहा कि इस स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के कई बड़े कमांडर, ट्रेनर और जिहादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना ने बालाकोट स्थित जैश के सबसे बड़े कैंप को उड़ा दिया है।

ट्विटर पोस्ट

एयर स्ट्राइक के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस

बयान

असैन्य कार्रवाई, सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाया गया- सरकार

विजय गोखले ने कहा कि पुलवामा हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। इससे पहले पठानकोट में भी आतंकी हमला हुआ था। पाकिस्तान हमेशा से उसकी धरती पर आतंक की मौजूदगी से इनकार करता आया है और आतंकी संगठनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसे देखते हुए भारत ने इस एयर स्ट्राइक की रणनीति बनाई। उन्होंने कहा कि यह एक असैन्य कार्रवाई है और इसमें आतंकी संगठनों को निशाना बनाया गया है।

जानकारी

पाकिस्तान का जवाब

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत की इस कार्रवाई के बदले पाकिस्तान को आत्मसुरक्षा का अधिकार है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। इसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी शामिल होंगे।