
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में बैसाखी समारोह के दौरान पुल गिरा, 80 से अधिक घायल
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बैसाखी समारोह के दौरान एक फुटब्रिज गिरने से 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें बच्चे भी शामिल हैं।
संभागीय आयुक्त (जम्मू) रमेश कुमार ने बताया कि चेनानी प्रखंड के बैन गांव के बैनी संगम में काफी लोग जमा हो गए थे, जिससे पुल ढह गया।
चेनानी नगरपालिका चेयरमैन मानिक गुप्ता ने बताया कि 80 से अधिक घायलों में 25 की हालत गंभीर है। 6 से 7 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
हादसा
बड़ा हादसा टला
जानकारी के मुताबिक, फुटब्रिज नहर के ऊपर बना हुआ था। जिस समय हादसा हुआ, उस समय नहर में ज्यादा पानी नहीं था। इससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस और बचाव दल के अलावा सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल भेजने का काम जारी है।
सोशल मीडिया पर हादसे के बाद का वीडियो वायरल है, जिसमें काफी भीड़ दिख रही है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद का वीडियो वायरल
A footbridge collapsed during the Baisakhi celebration at Beni Sangam in Bain village in Udhampur'. Many injured . pic.twitter.com/r1H8kraC71
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) April 14, 2023