Page Loader
बेंगलुरू में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, कई इलाके जलमग्न
बेंगलुरू में मूसलाधार बारिश से पैदा हुए बाढ़ के हालात।

बेंगलुरू में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, कई इलाके जलमग्न

Sep 05, 2022
02:16 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। शहर के कई इलाके जलमग्न होगा तालाब में तब्दील हो गए हैं। जलभराव के कारण लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सरजापुर रोड में भारी जल-जमाव से आस-पास की इमारतों में पानी भर गया है। वहीं, सुबह एक व्यक्ति बाढ़ के पानी से फंस गया। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे बेसुध हालत में पानी से बाहर निकाला।

परेशानी

बेंगलुरू में जलमग्न हुए ये इलाके

भारी बारिश के कारण बेंगलुरू के आउटर रिंग रोड, वाइटफील्ड, वरथुर, सरजापुर रोड, बेलंदूर, केआर मार्केट, सिल्क बोर्ड जंक्शन और IT कॉरिडोर पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। वरथुर में बालगेरे-पनाथुर रोड नदी में तब्दील हो गई है। वहां बचावकर्मियों नावों की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। महादेवपुरा में 30 से अधिक अपार्टमेंट, कॉम्प्लेक्स और उनके बेसमेंट पानी से भर गए हैं। शहर के जरूरी जंक्शनों पर ट्रैफिक जाम है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्रैफिक जाम का वीडियो

घटना

बाढ़ के पानी में डूबा युवक

मराठाहल्ली-सिल्क बोर्ड जंक्शन रोड के नजदीक भरे बाढ़ के पानी में एक युवक डूब गया, लेकिन बचावकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें युवक को पानी में संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है। युवक का बैग और जूते तैरते नजर आ रहे हैं। बाद में बचावकर्मियों ने राहगीरों की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाला। शहर में चारो तफर पानी ही पानी नजर आ रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें घटना का वीडियो

चेतावनी

मौसम विभाग ने जारी की 9 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी

इधर, मौसम विभाग ने कर्नाटक में 9 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बेंगलुरू और राज्य के तटीय हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं। इसी तरह राज्य के शिवमोगा, उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़, कोडगु, चिक्कमगलुरु और उडुपी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए अब सरकार ने भी तैयारी शुरू कर दी है। बारिश से प्रभावित होने वाले इलाकों में राज्य आपदा राहत बलों की तैनाती की जा रही है।

जानकारी

पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

भारी बारिश के बाद पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों से आपात परिस्थिति को छोड़कर घरों से बाहर न निकलने और बच्चों को स्कूल न भेजने की अपील की गई है। कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है।

पृष्ठभूमि

पिछले मंगलवार को भी बारिश के बाद बिगड़े थे शहर के हालात

बेंगलुरू में पिछले मंगलवार को भी इसी तरह की स्थिति देखी गई थी। उस दौरान भी भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में पानी भर गया था। इसी तरह तेज हवा से कई पेड़ उखड़े गए थे। ऐसे में स्कूल और कॉलेज बंद करने पड़े थे। बारिश से सैकड़ों करोड़ का नुकसान हुआ था। उस दौरान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आईटी कंपनियों से बात कर जलभराव के कारणों की समीक्षा करने और उसका स्थायी समाधान निकालने की बात कही थी।